सत्येंद्र जैन का दावा, हिमाचल प्रदेश चुनाव में आप और भाजपा के बीच होगा सीधा मुकाबला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2022

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दावा किया कि इस साल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होगा, जिसमें आप को जीत मिलेगी। जैन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन (हिमाचल प्रदेश) के प्रमुख तथा अधिवक्ता एनेंद्र सिंह नौटी और उनके 30 साथी आप में शामिल हुए हैं। इनमें से कुछ संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे। 

 

इसे भी पढ़ें: AAP नेता आतिशी ने किया दावा- दिल्ली में 4 मंदिरों को केंद्र करेगा ध्वस्त


जैन ने कहा, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ महीने बचे हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री अब एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं, परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं और लोगों को बता रहे हैं कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो वह क्या करेगी। उन्हें अपनी सरकार द्वारा किये गए कार्यों के आधार पर वोट मांगना चाहिये। जैन ने दावा किया कि इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला होगा जबकि कांग्रेस मुकाबले में है ही नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ‘‘गहरी कलह’’ मची है और बुधवार को आप में शामिल हुए कुछ नेता पहले कांग्रेस में थे। जैन पार्टी के हिमाचल प्रदेश मामलों के प्रभारी भी हैं।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला