Satyendra Jain की अंतरिम जमानत अर्जी अदालत ने खारिज की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2024

दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन की उस अर्जी को मंगलवार को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने चोट लगने से पीड़ित अपनी पत्नी और बीमार बेटी की देखभाल के लिए चार सप्ताह की अंतरिम जमानत का अनुरोध किया।

जैन की अर्जी के अनुसार, उनकी पत्नी पूनम जैन के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है, जिसके लिए ‘‘निरंतर देखभाल’’ की जरूरत है। अर्जी में कहा गया है कि उनकी छोटी बेटी भी कुछ बीमारियों से पीड़ित है और उसे लगातार देखभाल की आवश्यकता है। जैन की पत्नी भी इस मामले में एक आरोपी हैं।

अर्जी में कहा गया, ‘‘याचिकाकर्ता (जैन) की पत्नी अपनी मौजूदा स्थिति के कारण खुद की और अपनी छोटी बेटी की देखभाल करने में असमर्थ है। परिवार में उनके सहयोग के लिए कोई और नहीं है, क्योंकि दूसरी बेटी विवाहित है, जो अपने ससुराल में रह रही है और उसे सात महीने के बच्चे की देखभाल करनी है।’’

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री जैन को 30 मई, 2022 को कथित रूप से उनसे जुड़ी चार कंपनियों के जरिये धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था। ईडी ने जैन को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया था।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील