Saudi Arabia ने आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले अमेरिकी नागरिक को रिहा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2023

सऊदी अरब ने युवराज मोहम्मद बिन सलमान पर आपत्तिजनक ट्वीट करने वाले अमेरिकी नागरिक को रिहा कर दिया है। अमेरिका में फ्लोरिडा के रहने वाले साद अल मादी (72) ने युवराज मोहम्मद बिन सलमान की आलोचना करते हुए कुछ ट्वीट किए थे, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। साद अल मादी के बेटे इब्राहिम अल मादी ने अपने पिता के रिहा होने की जानकारी दी है। साद अल मादी की रिहाई को लेकर सऊदी अथवा अमेरिकी अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी कर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।

लेकिन, साद अल मादी की रिहाई की प्रक्रिया बीते एक सप्ताह से ही शुरू हो गयी थी। सऊदी अरब और अमेरिका की दोहरी नागरिकता रखने वाले साद अल मादी के खिलाफ लगे सारे आरोप हटा लिए गए हैं। लेकिन, साद के खिलाफ लगाए गए यात्रा प्रतिबंध कब तक जारी रहेंगे यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

सऊदी अरब ने पिछले साल साद अल मादी को 16 साल कैद की सजा सुनाई थी और कहा था कि सऊदी अरब की शासन व्यवस्था के बारे में आलोचनात्मक ट्वीट को राज्य के खिलाफ आतंकवादी कार्रवाई माना गया। सऊदी अरब के साथ संबंधों को सुधारने के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले वर्ष सऊदी अरब का दौरा किया था। सऊदी की एक अदालत ने साद की सजा को बढ़ाकर 19 वर्ष कर दिया था।

प्रमुख खबरें

खालिदा जिया के निधन पर पीएम मोदी का शोक संदेश: भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को याद किया जाएगा

Saina Nehwal ने कहा- बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनने की है क्षमता

England Womens Team की मुख्य कोच Sarina Wiegman को मानद डेमहुड से सम्मानित किया

India AI Summit का PM Narendra Modi करेंगे उद्घाटन, वैश्विक दिग्गज करेंगे शिरकत