By अभिनय आकाश | Sep 20, 2025
पाकिस्तान के साथ डिफेंस डील करने वाले सऊदी अरब को भारत ने तगड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है। एक तरफ सऊदी अरब और पाकिस्तान अपनी बर्बादी की डील साइन कर रहे थे। ठीक उसी वक्त भारत सऊदी अरब के पड़ोसी देश संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा खेल कर आया। इसी बीच सऊदी अरब के कट्टरपंथियों ने ऐसा ऐलान कर दिया जो उनके खुद के देश को डुबो देगा। इतना ही नहीं सऊदी अरब का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बुरी तरह से फेल हो रहा है। सऊदी अरब पर वैश्विक कर्ज बढ़ता जा रहा है।
भारत ये कभी नहीं चाहता था कि सऊदी अरब उसका दुश्मन बने। लेकिन सऊदी अरब ने यही रास्ता चुना। ऐसे में जवाब देना बनता था और तगड़ा जवाब दिया भी गया है। सऊदी अरब के भारत विरोधी कदम उठाने के बाद भारत का एक प्रतिनिधिमंडल मीडिल ईस्ट में सऊदी अरब के सबसे बड़े प्रतिद्वंवदी संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गया और वहां जाकर बहुत बड़ी डील का ऐलान कर दिया। ये डील सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुई डील से भी बड़ी है। इस डील से संयुक्त अरब अमीरात का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। लेकिन सऊदी अरब बुरी तरह से फंस जाएगा।
भारत और यूएई मिलकर तीसरे देशों में बड़े पैमाने पर निवेश करेंगे। इससे उन देशों में अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा, साथ ही भारत के कुशल लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ने दोनों देशों के इंडस्ट्री लीडर्स के साथ मीटिंग के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि यूएई में बनने वाले भारत मार्ट की तर्ज पर दूसरे देशों में भी काम किया जाएगा, जिससे छोटे उद्यमियों और एमएसएमई को बड़ी मात्रा में निर्यात करने का मौका मिलेगा।
यूएई के फॉरेन ट्रेड मिनिस्टर डॉ. थानी बिन अहमद अल जेयोदी के साथ यूएई-इंडिया बिजनेस काउंसिल राउंड टेबल की अध्यक्षता करने के बाद गोयल ने कहा कि 'बातचीत बहुत सार्थक' रही और दोनों पक्ष संबंधों को और मजबूत करने की राह पर बढ़ेंगे। गोयल ने बताया कि यूएई के बैंकरों के साथ मीटिंग हुई और वे भारत में बिजनेस बढ़ाने में बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं। भारत और यूएई ने तीसरे देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर, माइनिंग और हाउसिंग जैसे सेक्टरों में मिलकर करने का फैसला किया है। गोयल ने कहा यूएई के पास भारत और तीसरे देशों में बड़े पैमाने पर निवेश करने की क्षमता है।