फुटबाल टीम के विमान में लगी आग, सभी खिलाड़ी सुरक्षित

By दीपक मिश्रा | Jun 20, 2018

रूस में फीफा विश्व कप का आयोजन काफी सफल तरीके से चल रहा है। कई तरह की गतिविधियों के कयास लगाए जाने के बावजूद अब तक फीफा विश्व कप का आयोजन काफी शानदार रहा है। जहां सभी मैच शांतिपूर्ण तरीके से खेले गए वहीं खिलाड़ी और टीम के साथ भी किसी बड़ी घटना का मामला सामने नहीं आया है। हालांकि रूस में चल रहे फीफा विश्व कप 2018 में एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया। रशिया का एक विमान सऊदी अरब की टीम को लेकर उरुग्वे के साथ होने वाले मुकाबले के लिए सेंट पीटर्सबर्ग से रोस्टोव जा रहे था। इस दौरान फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण आग लग गई। हालांकि फ्लाइट के पायलट ने समझदारी दिखाते हुए फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जिसकी वजह से फीफा विश्व कप में कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।

टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षितः सउदी अरब फुटबॉल फेडरेशन

 

रिपोर्टों के अनुसार सऊदी अरब की टीम फीफा वर्ल्‍ड कप 2018 के मैच के लिए जा रही थी। इसी दौरान फ्लाइट के इंजन में कुछ खराबी आ गई। पायलट ने एयरपोर्ट को तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी। जब तक फ्लाइट की लैंडिंग कराई जाती तब तक उसमें आग लग चुकी थी। इसके बावजूद पाइलट ने सुरक्षित तरीके से फ्लाइट रनवे पर उतारा और सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फ्लाइट में हुई तकनीकी खराबी के कारणों पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। सऊदी अरब फुटबॉल फेडरेशन ने ट्वीट कर बताया, 'हम सबको आश्वस्त करना चाहते हैं कि विमान में तकनीकी खराबी की घटना के बाद टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।'

 

-दीपक मिश्रा

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा