फिलस्तीन का मुद्दा मेरे देश के लिये शीर्ष प्राथमिकता पर है: सऊदी राजदूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2017

नयी दिल्ली। भारत में सऊदी अरब के राजदूत ने कहा कि फिलस्तीन का मुद्दा उनके देश के लिये ‘शीर्ष प्राथमिकता’ पर है। उन्होंने ईरान के संबंध में खाड़ी देश और इजराइल के बीच गुप्त वार्ता की चर्चा के बीच यह बात कही। राजदूत सऊद मोहम्मद अलसाती ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइल के साथ सख्ती से निपटने की आवश्यकता है ताकि उसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए फिलस्तीनी भूभागों पर कब्जा करने से रोका जा सके।

उन्होंने ‘फिलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता प्रकट करने के अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के मौके पर विश्व मामलों के भारतीय परिषद में ये बातें कहीं। इस दौरान भारत में फिलस्तीन के राजदूत अदनान अबु अलहैजा भी मौजूद थे। अलसाती ने कहा, ‘‘मैं यह कहना चाहूंगा कि फिलस्तीन का मुद्दा मेरे देश के लिये शीर्ष प्राथमिकता पर है। सऊदी अरब फिलस्तीन के आत्मनिर्णय, अपनी जमीन पर राज्य का स्वामित्व और लौटाने के अधिकार का पुरजोर समर्थन करता है।’’ अलहैजा ने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र की जिम्मेदारी है कि वह फिलस्तीन के सवाल का समाधान करे और टिकाऊ समाधान निकालने के लिये देशों के बीच ठोस समन्वित प्रयासों का आह्वान किया।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा