सावरकर पर राहुल की टिप्पणी के बाद बोले भुजबल, क्या बीजेपी मानेगी गाय माता नहीं ?

By अनुराग गुप्ता | Dec 15, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी के बाद अब राकांपा नेता छगन भुजबल समर्थन पर उतर आए है। भुजबल ने कहा कि सावरकर के बारे में राहुल जी के अपने विचार हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान भुजबल ने ये टिप्पणी की।

इसे भी पढ़ें: सावरकर पर शिवसेना के रुख से कांग्रेस पर बरसीं मायावती, बोलीं- दोहरा चरित्र उजागर हो गया

उन्होंने कहा कि जब बड़ी हस्तियों की बात आती है तो हर कोई हर बात पर सहमत नहीं होता। सावरकर के बारे में राहुल जी के अपने विचार हैं। सावरकर ने कहा था कि गाय हमारी माता नहीं है, लेकिन बीजेपी कहती है कि वह है। सावरकर की सोच भी ज्ञानवादी थी लेकिन क्या बीजेपी इसे स्वीकार कर सकती है? वे नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने सुझाया राहुल गांधी को उपयुक्त नाम, कहा- 'राहुल जिन्ना' अच्छा रहेगा

गौरतलब है कि शनिवार को भारत बचाओ रैली के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह राहुल सावरकर नहीं हैं और वह माफी नहीं मागेंगे। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद शिवसेना काफी नाराज दिखाई दी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने तो इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण तक बता दिया। 

प्रमुख खबरें

Loksabha Election 2024| तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, 12 राज्यों की इन सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी जनता

MI vs SRH IPL 2024: सूर्या की आक्रामक शतकीय पारी से मुंबई ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut