SBI को चालू वित्त वर्ष में 14-15 प्रतिशत ऋण वृद्धि की उम्मीद : Chairman Dinesh Kumar Khara

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2024

नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि मौजूदा आर्थिक वृद्धि दर को देखते हुए चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 14-15 प्रतिशत ऋण वृद्धि की उम्मीद है। खारा ने कहा, ‘‘ आम तौर पर हम इसे जीडीपी वृद्धि दर और मुद्रास्फीति तथा उसके ऊपर दो से तीन प्रतिशत के योग के आधार पर देखते हैं। इससे हमें करीब 14 प्रतिशत या उसके आसपास का आंकड़ा मिलता है।’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘ अतः 14-15 प्रतिशत ऋण वृद्धि, ऋण देने के लिए उपलब्ध अवसरों पर निर्भर करती है। यह हमारी जोखिम क्षमता को पूरा करती है। हमें इस गति से वृद्धि करने में खुशी होगी।’’ उन्होंने कहा कि जहां तक ​​जमाराशि का सवाल है, पिछले साल इसमें 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास अतिरिक्त एसएलआर के मामले में कुछ गुंजाइश है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हमारे ऋण-से-जमा अनुपात को सहारा देने के लिए जमा दरें बढ़ाने का हम पर कोई दबाव नहीं है।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: भीषण गर्मी से डीजल की मांग घटी, जून में बिक्री में चार प्रतिशत की गिरावट


बैंक का अतिरिक्त वैधानिक तरलता अनुपात (एसएलआर) साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये से चारलाख करोड़ रुपये के बीच है। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) का सवाल है ‘‘ हमें शुद्ध और सकल दोनों के लिए नीचे की ओर जाना चाहिए। हालांकि, कोई भी अनुमान लगाना बहुत कठिन है क्योंकि यह वृहद अर्थव्यवस्था पर भी निर्भर है।’’ बैंक अपने बहीखाते को वृहद तनाव से बचाने की कोशिश कर रहा है, फिर भी एनपीए पर किसी भी तरह का मार्गदर्शन देना मुश्किल है।

प्रमुख खबरें

पेंटागन की चेतावनी, लद्दाख के बाद अब Arunachal Pradesh बनेगा भारत-चीन विवाद का नया केंद्र

Christmas Day 2025: क्रिसमस का जुनून, 25 दिसंबर को जगमगाता भारत, ईसा मसीह के जन्म का खास संदेश

Bangladesh में देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन