उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने गुजरात सरकार को उच्च स्तरीय समिति गठित करने की सलाह दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2019

अहमदाबाद। उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश ने गुजरात सरकार को एक उच्च स्तरीय समिति गठित करने की सलाह दी है जो अपील करने और मध्यस्थता केंद्र स्थापित करने के विषय पर निर्णय लेगी ताकि किसी मामले पर मुकदमेबाजी से पहले फैसला हो जाए और अदालतों पर भार कम हो सके। न्यायमूर्ति एम आर शाह ने कहा कि मुकदमा शुरू होने से पहले ही वादी और प्रतिवादी के बीच विवाद सुलझाने पर जोर दिया जाना चाहिए। वह नए कायदा भवन के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: शराबबंदी के बावजूद सूरत में गणेश पूजा पर शराब पीकर हुड़दंग, आठ व्यक्ति हिरासत में लिये गये

यहां महाधिवक्ता का कार्यालय है और आधुनिक सुविधाएं हैं। इस भवन का उद्गाटन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने न्यायमूर्ति शाह की उपस्थिति में किया। इस दौरान यहां उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और गुजरात उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्ययामूर्ति अनंत देव भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा