ट्रैक्टर रैली पर दखल देने से SC का इनकार, कहा- आप प्राधिकार हैं और आपको इससे निपटना है

By अभिनय आकाश | Jan 20, 2021

किसान संगठनों ने 26 जनवरी को टै्क्टर रैली निकालने का ऐलान किया और दिल्ली पुलिस से इसकी इजाजत मांगी। जिसके बाद किसानों की प्रस्तावित रैली को लेकर केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की हई। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर दखल देने से इनकार कर दिया। बुधवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश की ओर से कहा गया कि ये मामला पुलिस के हाथ में है और पुलिस ही इस पर इजाजत देगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से कहा गया कि आप प्राधिकार हैं और आपको इससे निपटना है इस पर आदेश पारित करना अदालत का काम नहीं। जिसके बाद केंद्र ने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली में न्यायालय से हस्तक्षेप वाली याचिका वापस ले ली। 

इसे भी पढ़ें: 26 जनवरी को सरकार की परेड में नहीं डालेंगे बाधा, रिंग रोड में करेंगे ट्रैक्टर रैली: किसान नेता

 वहीं किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हम 26 जनवरी को सरकार की परेड में बाधा नहीं डालेंगे। हम उनसे कहेंगे कि ट्रैक्टर रैली के लिए रिंग रोड ठीक रहेगा क्योंकि ट्रैक्टर बहुत ज़्यादा होंगे।"

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे