26 जनवरी को सरकार की परेड में नहीं डालेंगे बाधा, रिंग रोड में करेंगे ट्रैक्टर रैली: किसान नेता

Gurnam Singh Chaduni

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हम 26 जनवरी को सरकार की परेड में बाधा नहीं डालेंगे। हम उनसे कहेंगे कि ट्रैक्टर रैली के लिए रिंग रोड ठीक रहेगा क्योंकि ट्रैक्टर बहुत ज़्यादा होंगे।

नयी दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच बुधवार को किसान संगठनों के नेताओं की दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात में गणतंत्र दिवस के मौके पर (26 जनवरी) किसान संगठनों की ट्रैक्टर रैली से जुड़े मार्गों और उनके इंतजामों पर चर्चा होगी।  

इसे भी पढ़ें: वार्ता से पहले प्रदर्शनकारी किसान नेता ने कहा, सरकार का अभी भी समाधान निकालने का नहीं बना मन 

इस मुलाकात से पहले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि हम हम 26 जनवरी को सरकार की परेड में बाधा नहीं डालेंगे। दरअसल, किसानों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधिकारियों से वार्ता के लिए विज्ञान भवन पहुंचा है। इसी बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि हम 26 जनवरी को सरकार की परेड में बाधा नहीं डालेंगे। हम उनसे कहेंगे कि ट्रैक्टर रैली के लिए रिंग रोड ठीक रहेगा क्योंकि ट्रैक्टर बहुत ज़्यादा होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़