दो पत्नियों ने किया पति का अनोखा बंटवारा, सप्ताह भर का बना शेड्यूल, किसी के साथ नहीं होगा भेदभाव

By रितिका कमठान | Mar 17, 2023

बॉलीवुड फिल्म जुदाई हो या फिर घरवाली बाहर वाली, दोनों ही फिल्मों में दो पत्नी और एक पति के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है। आम जीवन में पति पत्नी के बीच किसी तीसरे को वो कहा जाता है, जिसे की आमतौर पर पत्नी बर्दाशत नहीं कर सकती है। मगर कभी कभी मजबूरी में ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं जो कि समाज में चर्चा का विषय बन जाते है।

 

ऐसा ही अनोखा मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सामने आया है। यहां एक युवक जो पहले से शादी शुदा था, उसने चोरी छिपे अपने ऑफिस कलीग से शादी कर ली। जब इसकी भनक पहली पत्नी को लगी तो उसके होश फाख्ता हो गए। इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा, जहां फैमिली कोर्ट में सुनवाई से पहले ही पत्नियों ने पति के साथ मिलकर समझौता कर लिया है, जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है।

 

दरअसल हरियाणा के गुरुग्राम की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ग्वालियर की महिला से वर्ष 2018 में शादी की थी। शादी के दो साल बाद तक दोनों साथ में रहे। शादी के बाद पति पत्नी के एक बच्चा हुआ। मगर कोरोना काल के दौरान युवक अपनी पत्नी और बच्चे को ग्लावियर स्थित मायके छोड़ कर आ गया। इसके बाद युवक पत्नी को लेने कभी गया ही नहीं।

 

इसी बीच पति का ऑफिस में काम करने वाली महिला के साथ नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने लिव इन में रहना शुरू किया। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दूसरी महिला से भी युवक को बेटी हुई। इस बीच जब लंबे समय तक पति पहली पत्नी से मिलने नहीं गया तो अचानक पत्नी ने पतिके घर पर धावा बोल दिया, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। पत्नी ने पति को किसी दूसरी महिला के साथ रहते हुए देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों पत्नियों के बीच पति को लेकर लंबा विवाद हुआ और मामला फैमिली कोर्ट पहुंचा। पहली पत्नी ने मांग की कि उसे और उसके बेटे को भरण पोषण किया जाए।

 

कोर्ट के बाहर हुआ फैसला

इसी बीच दोनों पत्नियों और पति के बीच कोर्ट के बाहर भी बातचीत हुई। तीनों ने मिलकर तय किया कि पति तीन दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। रविवार को पति की छुट्टी होगी। दोनों पत्नियों को पति ने अपने पास ही रखा है। दोनों पत्नियां गुरुग्राम में ही अलग अलग फ्लैटों में बच्चों के साथ रहती है जहां तीन-तीन दिन पति पत्नियों के साथ रहता है। जबकि रविवार को पति अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी पत्नी के घर रह सकता है।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज