टेक्निकल व प्रोफेशनल एजुकेशन के लिए ऐसे मिलेगी स्कॉलरशिप

By Buddy4Study India Foundation | Sep 14, 2018

सभी मेधावी 12वीं कक्षा पास व ग्रेजुएट विद्यार्थी जो ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट लेवल में प्रोफेशनल व टेक्निकल शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते हों, वे “निरंकारी राजमाता स्कॉलरशिप स्कीम 2018-19” के लिए आवेदन कर आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों को परिचय पत्र, आय प्रमाण पत्र, पास की गई पिछली कक्षा की अंकसूची सहित अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इस स्कॉलरशिप की 50 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। 

 

मानदंड

 

1. विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा में न्यूनतम 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।

 

2. मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए या पीजीडीएम, आर्किटेक्चर या किसी भी विषय में बीई या एलोपैथिक, आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक मेडिसिन में ग्रेजुएशन या सीपीटी व एंट्रेंस टेस्ट पास कर सीए, सीएफए, एलएलबी की शिक्षा प्राप्त कर रहा हो।

 

3. पारिवारिक वार्षिक आय 3.5 लाख से अधिक न हो। 

 

लाभ/ईनाम

 

चयनित विद्यार्थी को ट्यूशन फीस हेतु 50,000 रुपए तक की राशि प्रतिवर्ष या वास्तविक फीस में से जो भी कम होगा वह प्राप्त होगा।

 

अंतिम तिथि

 

30 सितम्बर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है। 

 

आवेदन कैसे करें

 

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन के अतिरिक्त डाक द्वारा भी दिए गए पते पर आवेदन कर सकते हैं। पता है- मेम्बर एजुकेशन, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन, 80-ए, अवतार मार्ग, संत निरंकारी कॉलोनी, दिल्ली-110009 ।

 

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

 

http://www.b4s.in/prabhasakshi/NRS5 

 

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

 

https://www.buddy4study.com/scholarship/nirankari-rajmata-scholarship-scheme-2018-19 

 

साभार: www.buddy4study.com

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis