केरल की राजधानी में बस के सड़क किनारे दीवार से टकराने से स्कूली बच्चे घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 24, 2025

केरल के तिरुवनंतपुरम में बुधवार सुबह एक स्कूल बस के एक दीवार से टकरा जाने से तीन बच्चे मामूली रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे विझिंजम के निकट हुई।

विझिंजम पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी स्कूल की बस में लगभग 50 बच्चे सवार थे और उनमें से 20 को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि दुर्घटना से उनमें से कई डरे हुए और सदमे में थे।

उन्होंने बताया कि उनमें से केवल तीन को मामूली चोटें आईं हैं और उनका इलाज किया जा रहा है, जबकि बाकी को छुट्टी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि चालक के अनुसार, किसी तकनीकी समस्या के कारण वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे यह सड़क के किनारे एक दीवार से टकरा गया। उन्होंने कहा, ‘‘हम वाहन का निरीक्षण करेंगे और यदि कोई समस्या पाई जाती है तो मामला दर्ज किया जायेगा।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी