पंजाब में स्कूल वैन में आग लगी, चार बच्चों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2020

चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को एक स्कूल वैन में आग लगने से चार बच्चे जिंदा जल गए। पुलिस ने बताया कि घटना लोंगोवाल-सिडसमाचार रोड पर हुई और हादसे के समय वैन में 12 बच्चे सवार थे।  उन्होंने बताया कि आठ बच्चों को नजदीक के खेतों में काम कर रहे लोग सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे। हालांकि 10 से 12 साल की उम्र वाले चार बच्चों को नहीं बचाया जा सका।  इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: सबकी मदद को तत्पर रहने वाली सुषमा जी के ओजस्वी भाषण सदैव याद रहेंगे

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ संगरूर में स्कूल वैन में लगी आग में चार बच्चों की मौतकी खबर को सुनकर दुखी हूं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। संगरूर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।’’ पुलिस ने बताया कि तत्काल वैन में आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि हादसे के समय बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि वैन के चालक ने आग लगने पर दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव