कांवड़ यात्रा के चलते 30 जुलाई तक बंद हुए स्कूल और कॉलेज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2019

गाजियाबाद/मेरठ। कांवड़ यात्रा की वजह से गाजियाबाद और मेरठ जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों में 26 से 30 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि श्रावण शिवरात्रि 30 जुलाई को होगी। लिखित आदेश में कहा गया है कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के भारी संख्या में आने का अनुमान है। इसलिए सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल, इनमें सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल भी शामिल हैं, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग, प्रबंधन और मेडिकल कॉलेज 26 से 30 जुलाई तक बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: अधिकारी को विजिटिंग कार्ड दिखाना डॉक्टर पर पड़ा भारी, लग गया 500 का जुर्माना

गाजियाबाद के पड़ोसी मेरठ जिले के भी स्कूल और महाविद्यालय 30 जुलाई तक बंद रहेंगे। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ.राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि 26 जुलाई से 29 जुलाई तक मेरठ जिले के सभी शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त उच्च संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को महाशिवरात्रि पर्व का अवकाश होने के कारण 31 जुलाई को महाविद्यालय खुलेंगे। गुप्ता के अनुसार यदि किसी महाविद्यालय में परीक्षा अथवा प्रवेश कार्य सम्पादित हो रहे हैं तब ऐसे विद्यालय इस आदेश से बाधित नही होंगे।

इसे भी पढ़ें: शाहबेरी के बिल्डर हो जाएं सावधान, योगी का NSA के तहत जेल भेजने का फरमान

जिला प्रवक्ता के अनुसार मेरठ के जिला प्रशासन द्वारा 30 जुलाई तक इंटर तक के स्कूल बंद रखने के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। प्रवक्ता के अनुसार मेरठ में कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस दौरान गंगा जल लेने के लिए कांवड़िए उत्तराखंड के हरिद्वार जाते हैं। बच्चों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। वार्षिक कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर और मेरठ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर देखें सैनिकों के शौर्य की गाथा:

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav