सिंधिया ने CM सहित कई मंत्रियों के साथ की बैठक, कहा- पद का कोई लालच नहीं

By सुयश भट्ट | Jun 09, 2021

भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल दौरे से बुधवार को सियासी सरगर्मियां तेज रही। सिंधिया आधा दर्जन मंत्रियों के साथ शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद थे। वहीं बीच में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी पहुंचे। वहीं इससे पहले सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के घर गए थे। जहां लंच के बाद वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह-संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से बंद कमरे में चर्चा की। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- सिंधिया ने कांग्रेस को सड़क पर ला दिया है


सिंधिया ने बैठक से निकल कर कहा कि पार्टी के हित में मिलकर काम करेंगे। जिंदगी का मकसद राजनीति नहीं है। पद हो या न हो लेकिन जनता की सेवा करना मकसद है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार सेवा के लिए ही राजनीति करता है। इसीलिए हर बैठक में सियासत मत ढूंढो। मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी में किसी व्यक्ति का दबदबा नहीं होता, किसी गुट की पैठ नहीं होती केवल संगठन होता है। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा, सिंधिया समर्थकों को मिला स्थान


सिंधिया ने आगे कहा कि, बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है यह अनुशासित पार्टी है। वहीं केंद्रीय मंत्री बनने के सवाल पर ज्योतिरादित्य ने कहा मुझे जनसेवा से मतलब है और जनता के हित में काम करने से मतलब है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress