लेखक टिस्का चोपड़ा ने लिखी फीचर फिल्म की पटकथा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2019

मुंबई। लघु फिल्म ‘चटनी’ की लेखिका टिस्का चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने एक फीचर फिल्म की पटकथा लिखी है। चोपड़ा का कहना है कि वह निर्माता के तौर पर डिजिटल माध्यम के लिए कहानियां तैयार कर रही हैं। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा,‘‘ हम वेब के लिए विषयवस्तु तैयार कर रहे हैं। एक फीचर फिल्म की पटकथा तैयार है।

इसे भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के आरोपी पायलट को एयर इंडिया के परिसरों में प्रवेश से रोका

यह काम पूरा हो चुका है। मैंने जो पटकथा लिखी है, वह एक थ्रिलर है और हम शीघ्र इसकी कास्टिंग शुरू करेंगे।’’ चोपड़ा का मानना है कि उनका कहानी लिखने का क्रम अजीब तरीके से शुरू हुआ।

इसे भी पढ़ें: जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में सबकी निगाहें गायत्री गोपीचंद पर रहेंगी टिकी

उन्होंने कहा ,‘‘इससे पहले मैंने एक बार लिखने की कोशिश की। यह कोशिश एकदम असफल रही। मैं परेशान हो गई। मैंने ड़ेढ साल लिखने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुई ,मुझे लगने लगा था कि मैंने इतना वक्त बर्बाद कर दिया। लेकिन इसके बाद यह अपने आप ही लिखी गई। मैं यह कहानी सुनाने को बेताब हूं।’’

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA