मुंबई की 36 विधानसभा सीट के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है: संजय राउत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2024

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच मुंबई की 36 विधानसभा सीट के बंटवारे का फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है।

एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। राउत ने कहा, मुंबई की सभी विधानसभा सीट के बंटवारे का फॉर्मूला 99 प्रतिशत तय हो चुका है। कोई भी विवरण नहीं बताएगा। मैं कह सकता हूं कि मुंबई की सभी सीटों के बंटवारे पर चर्चा पूरी हो चुकी है।

उन्होंने कहा, एमवीए के घटक दलों के बीच मुख्यमंत्री समेत किसी भी पद को लेकर कोई विवाद नहीं है। शेष महाराष्ट्र के लिए सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अगले दौर की चर्चा 27 अगस्त से शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

SEBI का फिनफ्लुएंसर पर शिकंजा: अवधूत साठे के 546 करोड़ जब्त, बाजार में बड़ा संदेश

NIRF 2025: जानें देश के टॉप 10 MBA कॉलेज, भविष्य की उड़ान यहीं से!

BJP नेता दिलीप घोष का आरोप, बंगाल में 10% फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए TMC कर रही SIR का दुरुपयोग

Dhurandhar Movie Review : 2025 का धमाका, रोमांच और गर्व से भरी फ़िल्म