सेबी ने एक्सचेंजों से दिन में कारोबार के दौरान निगरानी बढ़ाने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजारों से दिन में कारोबार के दौरान निगरानी मजबूत करने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि कुछ शेयरों में काफी अधिक उतार-चढ़ाव के मद्देनजर सेबी ने यह आदेश दिया हैं। जिन कंपनियों के शेयर निगरानी में हैं उनमें एक संकटग्रस्त विमानन कंपनी का शेयर है। एक मीडिया समूह का शेयर, एक वित्तीय कंपनी का शेयर है जिसने भुगतान में चूक की हैं। इसके अलावा एक फार्मा कंपनी भी भेदिया कारोबार और अन्य उल्लंघनों के लिए जांच के घेरे में है।

इसे भी पढ़ें- उज्ज्वला के बाद भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एलपीजी उपभोक्ता

एक खनन से बुनियादी ढांचा कंपनी की भी निगरानी की जा रही है। हाल में इन कंपनियों के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव बढ़ा। यह उतार-चढ़ाव इन कंपनियों के प्रवर्तकों तथा शीर्ष प्रबंधन के संबंध में प्रतिकूल खबरें आने और अन्य मुद्दों की वजह से आया।

इसे भी पढ़ें- NCLAT ने सरकार से मांगी IL&FS समूह की कंपनियों की सूची

एक सूत्र ने बताया कि बाजार नियामक ने एक्सचेंजों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है ताकि इन शेयरो में किसी तरह की गड़बड़ी रोकी जा सके। हालांकि, इसके साथ ही नियामक ने स्पष्ट किया है कि इस चेतावनी का मतलब ‘खतरे की घंटी’ नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा