सेबी ने लोकमंगल एग्रो इंडस्ट्रीज के सात निदेशकों पर लगाया प्रतिबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने लोकमंगल एग्रो इंडस्ट्रीज और उसके सात निदेशकों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार से चार साल का प्रतिबंध लगाया है। साथ ही कंपनी को निवेशकों से अवैध रुप से जुटाया गया धन वापस करने के लिए भी कहा है। सेबी के आदेश के अनुसार जिन निदेशकों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें स्मिता सुभाष देशमुख, वैजनाथ नागप्पा लातुरे, आडंबर संदीपन देशमुख, शाहजी गुलचंद पवार, गुर्राना अप्पारा तेली, महेश सतीशचंद्र देशमुख और पराग सुरेश पटेल शामिल हैं।

आदेश के अनुसार कंपनी ने 2009-10 से 2011-12 के बीच 4,751 निवेशकों से 74.82 करोड़ रुपये जुटाए। यह सेबी के नियमों का उल्लंघन है। इसलिए उसने 15% वार्षिक ब्याज के साथ कंपनी को निवेशकों का यह धन लौटाने का निर्देश दिया है। 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान