अलाइड ब्लेंडर्स सहित तीन कंपनियों को सेबी से आईपीओ की हरी झंडी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2022

ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की की विनिर्माता अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड,वाहन कलपुर्जा कंपनी डिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड और एलईडी लाइटिंग समाधान प्रदाता आईकेआईओ लाइटिंग लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को बताया कि तीनों कंपनियों ने इस साल सितंबर और अक्टूबर के बीच नियामक के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे। कंपनियों को 13-16 अक्टूबर के दौरान बाजार नियामक का निष्कर्ष मिला है।

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है। दस्तावेजों के अनुसार, अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और इसके समूह की इकाई 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी। वहीं डिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे।

इसके निवेशक और अन्य शेयरधारक 31,46,802 शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे। आईकेआईओ लाइटिंग के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तक - हरदीप सिंह और सुरमीत कौर द्वारा 75 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश लाई जाएगी। इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगे।

प्रमुख खबरें

PM Modi ने 2025 को बताया नागरिक-केंद्रित सुधारों का महावर्ष, बोले- रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार भारत

New Year Party Venue: दिल्ली-NCR में न्यू ईयर पार्टी का प्लान? इन पार्टी हब्स में कपल्स की पहली पसंद

T20 World Cup 2026 से पहले श्रीलंका का मास्टरस्ट्रोक, Lasith Malinga बने तेज गेंदबाजी सलाहकार

UP BJP में ब्राह्मण विधायकों के भोज पर बवाल, क्या पंकज चौधरी का बयान उल्टा पड़ा?