सेबी ने एल्कामिस्ट इंफ्रा रीयल्टी, चार अन्य पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2021

नयी दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने सामूहिक निवेश योजना के जरिये लोगों से अवैध तरीके से धन जुटाने को लेकर एलकेमिस्ट इंफ्रा रीयल्टी लि. और चार अन्य पर कुल एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। जिन व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया है, वे ब्रज मोहन महाजन, नारायण माधव कुमार, बलवीर सिंह और चंद्र शेखर चौहान हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को पारित आदेश में कहा कि कंपनी और उससे जुड़े व्यक्ति लोगों से धन जुटाने की गतिविधियों में शामिल थे। यह सामूहिक निवेश योजना (सीआईएस) थी।

इसे भी पढ़ें: चाट के चक्कर में जमकर चले लाठी-डंडे, फिर ट्रेंड करने लगे 'आइंस्टीन' लुक वाले ये चाचा

उन्होंने भूमि विकस के नाम पर पैसा जुटाया था। आदेश के अनुसार कंपनी ने 31 मार्च, 2009, 31 मार्च, 2010 और 31 मार्च,2011 को क्रमश: 54.1 करोड़ रुपये, 449.41 करोड़ रुपये और 1,087.68 करोड़ रुपये जुटाये। मामले में सुनवाई कर रहे सेबी के अधिकारी के सर्वाणन ने कहा कि तीन बही-खातों के रिकार्ड से पता चलता है कि कंपनी कम-से-कम 2008-09, 2009-10 और 2010-11 मेंसामूहिक निवेश योजना चला रही थी। एल्कामिस्ट का गठन 2008 में हुआ।

प्रमुख खबरें

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi

डूब रहे थे 20 पाकिस्तानी! भारत ने ऐसे बचाई जान, अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई

अगर आपको भी इन चीजों के खाने से होती है क्रेविंग, तो शरीर में है विटामिन्स की कमी

12 Digit Masterstroke | Aadhaar Card कैसे बना भारत के नागरिक की पहचान, IT खुफिया टीम कौन थी, कैसे दिया गया इस पूरी योजना को अंजाम? यहां जानें सब कुछ