सेबी ने अप्रवासी भारतीयों के डिपॉजिटरी रसीद रखने को लेकर दी कुछ राहत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अप्रवासी भारतीयों को भारत में सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा जारी डिपॉजिटरी रसीद रखने के लिए शुक्रवार को नियमों में कुछ राहत प्रदान की। सेबी के नए नियमों के मुताबिक अप्रवासी भारतीय अब कर्मचारी शेयर विकल्प योजनाओं (ईसॉप्स), बोनस निर्गम और राइट्स इश्यू के तहत भी डिपॉजिटरी रसीदें रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने PM FME स्कीम के लिए 5 संस्थानों के साथ किया एमओयू

सेबी ने अक्टूबर 2019 में अप्रवासी भारतीयों के भारत में सूचीबद्ध कंपनियों के डिपॉजिटरी रसीद खरीदने पर रोक लगा दी थी। सेबी ने शुक्रवार अपने परिपत्र में कहा कि यदि डिपॉजिटरी रसीद अप्रवासी भारतीयों को शेयर आधारित कर्मचारी लाभ योजनाओं के रूप में जारी की जाती है तो उन पर यह रोक काम नहीं करेगी। इसी तरह राइट्स इश्यू या बोनस निर्गम के रूप में भी अप्रवासी भारतीयों को डिपॉजिटरी रसीद जारी की जा सकती है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना