संजय भसीन के खिलाफ SEBI की जांच, आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने जारी किया स्पष्टीकरण

By Prabhasakshi News Desk | Jun 26, 2024

नयी दिल्ली । आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने बुधवार को कहा कि संजीव भसीन अनुबंध के आधार पर सलाहकार के रूप में ब्रोकरेज कंपनी से जुड़े थे। शेयरों के भाव में कथित हेराफेरी में भूमिका को लेकर बाजार नियामक सेबी की भसीन के खिलाफ जांच की खबरों के बीच ब्रोकरेज कंपनी ने यह बात कही है। भसीन विभिन्न बिजनेस समाचार चैनल और डिजिटल मीडिया मंचों पर एक चर्चित नाम है। वह शेयर कारोबार के बारे में चर्चा करते हैं। ब्रोकरेज कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘भसीन आईआईएफएल सिक्योरिटीज के साथ अनुबंध के आधार पर सलाहकार के रूप में जुड़े थे।’’ 


उनका कार्यकाल 30 जून, 2024 को समाप्त होना था। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से, उनका अनुबंध 17 जून, 2024 को समय से पहले समाप्त कर दिया गया है। बयान के अनुसार ‘‘भसीन ने हमें भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की पूछताछ के बारे में सूचित किया, लेकिन इसका ब्योरा हमें नहीं दिया गया। इसीलिए, हम इस बारे में टिप्पणी नहीं कर पाएंगे। यह ध्यान रखा जाए कि वह आईआईएफएल सिक्योरिटीज लि. या समूह की किसी अन्य कंपनी अथवा संबंधित इकाइयों के निदेशक मंडल में शामिल नहीं थे।’’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेबी शेयर बाजार में गड़बड़ी को लेकर भसीन की कथित भूमिका की जांच कर रहा है।

प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप