सेबी एमपीएस समूह की 17 संपत्तियों की नीलामी करेगी 25 फरवरी को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2019

नयी दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल के एमपीएस समूह की कंपनियों की 17 संपत्तियों की नीलामी 25 फरवरी को करेगी। इसके लिये आरक्षित मूल्य 65 करोड़ रुपये रखा गया है। सेबी ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। उसने इन संपत्तियों का कुल आरक्षित मूल्य 64.50 करोड़ रुपये रखा है। इन संपत्तियों में कोलकाता में स्थित भूखंड, इमारत, रिहायशी फ्लैट और वाणिज्यिक स्थल शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें- सरकार की 2022 तक e-NAM मंच से 22,000 मंडियों को जोड़ने की योजना

 

एमपीएस समूह की एमपीएस ग्रीनरी डेवलपर्स ने अवैध तरीके से निवेशकों से 1,520 करोड़ रुपये जुटाए थे। दिंसबर 2012 में सेबी ने कंपनी को उसकी इस अवैध निवेश योजना को एक माह में बंद करने का निर्देश दिया। कंपनी के इसमें विफल रहने के बाद सेबी ने कंपनी और उसके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की।

 

इसे भी पढ़ें- TCS दुनिया का तीसरी सबसे बहु-मूल्य आईटी सेवा प्रदाता ब्रांड बना

बाद में अक्टूबर 2013 में कंपनी के 50 से अधिक बैंक खातों को कुर्क कर दिया गया। मामला बाद में अदालत में गया और सेबी अब इस मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप कंपनी की संपत्तियों को नीलाम करेगी।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि