TCS दुनिया का तीसरी सबसे बहु-मूल्य आईटी सेवा प्रदाता ब्रांड बना

tcs-becomes-the-world-third-most-multi-value-it-service-provider
[email protected] । Jan 24 2019 12:40PM

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे बहुमूल्य आईटी सेवा ब्रांड एसेंचर है। उसकी ब्रांड मूल्य 26.3 अरब डॉलर है। इससे पहले आईबीएम सबसे बहुमूल्य कंपनी थी। आईबीएम 20.4 अरब डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है।

नयी दिल्ली। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को 2018-19 में दुनिया का तीसरी सबसे बहुमूल्य आईटी सेवा ब्रांड रैंकिंग दी गई है। पहले पायदान पर एसेंचर और दूसरे पर आईबीएम है। ब्रांड फाइनेंस ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। दुनिया की शीर्ष दस कंपनियों में भारत की चार आईटी सेवा प्रदाता कंपनियां हैं। इनमें टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल और विप्रो शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें- जीडीपी आंकड़े सजावटी, वृद्धि का असर जमीन पर दिखना चाहिए: कमलनाथ

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की सबसे बहुमूल्य आईटी सेवा ब्रांड एसेंचर है। उसकी ब्रांड मूल्य 26.3 अरब डॉलर है। इससे पहले आईबीएम सबसे बहुमूल्य कंपनी थी। आईबीएम 20.4 अरब डॉलर के साथ दूसरे पायदान पर आ गई है।

इसे भी पढ़ें- गरीब और वंचितों के लिए पीएफएस ने प्रस्तुत किए मोबाइल हैल्थ क्लीनिक

रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरे स्थान पर टीसीएस है, उसका ब्रांड मूल्य 23 प्रतिशत बढ़कर 12.8 अरब डॉलर आंका है। विप्रो शीर्ष दस की सूची में पहली बार शामिल हुई है। यह रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच की सालाना आम बैठक में स्विट्जरलैंड के दावोस में जारी की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़