पाक सरकार ने लगातार दूसरे दिन विदेशी राजनयिकों को भारत के साथ तनाव के बारे में जानकारी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2025

पाकिस्तान ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन इस्लामाबाद में मौजूद विदेशी राजनयिकों को पहलगाम हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बारे में जानकारी दी।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘जारी कूटनीतिक संपर्क के हिस्से के रूप में विदेश सचिव आमना बलोच ने इस्लामाबाद में मौजूद मिशन प्रमुखों और राजनयिकों को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद के नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी।’’

बयान में कहा गया है कि बलोच ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के मुख्य निष्कर्षों को साझा किया और ‘‘हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के भारत के आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज किया।’’ बलोच ने भारत की आक्रामक कार्रवाइयों के प्रति भी आगाह किया तथा किसी भी आक्रामक कदम का दृढ़ता से जवाब देने के पाकिस्तान के संकल्प की पुनः पुष्टि की।

प्रमुख खबरें

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 36 गेंदों में बनाई 100 रन की पारी, सचिन तेंदुलकर से हुई तुलना

6 माओवादियों के खात्मे के पर बोले अमित शाह, नक्सलवाद से मुक्ति की दहलीज पर खड़ा है ओडिशा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा जारी, दीपू चंद्र दास के बाद एक और की पीट-पीटकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर सवाल

साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को नमन: पीएम मोदी वीर बाल दिवस पर करेंगे राष्ट्र को संबोधित