नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी को बेहद पसंद है ये खीर, नोट करें आसान विधि और पाएं कृपा!

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 22, 2025

आज यानी 22 सितंबर को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। घर-घर में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और व्रत किया जा रहा है। इस दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा 9 दिनों तक की जाती है। कल यानी के 23 सितंबर को नवरात्र का दूसरा दिन है, यह दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरुप मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है। देवी ब्रह्मचारिणी की कृपा से व्यक्ति के जीवन में धैर्य, संयम और तपस्या का संचार है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, देवी मां को सफेद चीजें बेहद पसंद हैं। ऐसे में आप पूजा में सफेद फूल अर्पित कर सकते हैं और सफेद मिठाई का भोग लगा सकते हैं। आप घर पर ही समा के चावल की खीर बना सकते हैं, जो बेहद ही स्वादिष्ट बनेंगी। आइए आपको रेसिपी बताते हैं।

 

समा के चावल की खीर बनाने के लिए सामग्री


- समा के चावल - आधा कप

- दूध - 1 लीटर (फुल क्रीम)

- चीनी - आधा कप (स्वादानुसार)

- काजू - 10-12 (बारीक कटे हुए)

- किशमिश - 10-12

- छोटी इलायची - 4-5 (पिसी हुई)


समा के चावल की खीर बनाने की विधि


- खीर बनाने के सबसे पहले आप समा के चावलों का अच्छे से धोना है और 20-30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।


- अब एक बड़े बर्तन में दूध को उबालने के लिए रख दें। जब दूध में उबाल आ जाए, तो गैस की आंच को धीमी कर दें।


- इसके बाद भीगे हुए चावलों को पानी से निकालकर दूध में डालें और अच्छी तरह से मिला लें।


- इस खीर को धीमी आंच पर तब तक पकने दें, जब तक चावल पूरी तरह से नरम न हो जाएं और दूध गाढ़ा न हो जाए। बीच-बीच में चलाते रहें ताकि खीर बर्तन के तले में न लगे।


- चावल पकने के बाद, इसमें कटे हुए काजू और किशमिश डालकर कुछ मिनट और पकाएं।


- इसके बाद खीर में चीनी मिला दें और चीनी घुलने तक लगातर चलाते रहें।


- अब इसमें इलायची पाउडर डालें और गैस को बंद कर दें।


- यह लीजिए तैयार है समा के चावल की खीर। इस भोग को मां ब्रह्मचारिणी को लगाएं और इसके बाद प्रसाद के तौर पर इसका सेवन करें। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील