रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत खत्म, मानवीय कॉरिडोर बनाने पर दोनों पक्ष सहमत, तीसरे दौर की बैठक जल्द

By अंकित सिंह | Mar 04, 2022

रूस और यूक्रेन के बीच आज दूसरे दौर की बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया। विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्ष मानवीय कॉरिडोर बनाने पर सहमत हुए हैं। दोनों देश छात्रों को भी सुरक्षित निकालने को लेकर भी सहमति जताई है।


विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि तीसरे दौर की बातचीत के लिए जल्द ही फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा कॉरिडोर से प्रभावित क्षेत्रों में खाना और दवाइयों को को भी भेजा जाएगा। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 8 दिनों से युद्ध लगातार जारी है। आज दोनों पक्षों के बीच यह दूसरी बैठक थी।

प्रमुख खबरें

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?

Tech Tips: लैपटॉप गर्म हो रहा है? जानें कब चार्जिंग पर रखना खतरनाक हो सकता है

गूगल का बड़ा ऐलान: अब Gmail यूजर बिना अकाउंट खोए बदल सकेंगे अपना ईमेल एड्रेस, एक्सेस नहीं होगा खत्म