तहव्वुर राणा के आने पहले दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा अलर्ट, पूछताछ के लिए NIA मुख्यालय में सपेशल सेल तैयार

By अंकित सिंह | Apr 10, 2025

26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा के आगमन से पहले दिल्ली के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पित किए गए तहव्वुर राणा को बुलेटप्रूफ वाहन में पालम हवाई अड्डे से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मुख्यालय ले जाया जाएगा। एनआईए मुख्यालय के सामने स्थित जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है। वहीं, तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए एनआईए मुख्यालय में पूछताछ सेल तैयार की गई है।


एयरपोर्ट पर SWAT (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स) कमांडो तैनात किए गए हैं, साथ ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राणा को ले जाने वाला बुलेटप्रूफ वाहन, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर सुरक्षा एजेंसियां ​​आतंकवादियों और गैंगस्टरों सहित उच्च जोखिम वाले लोगों को अदालतों या एजेंसी कार्यालयों में ले जाने के लिए करती हैं, काफिले में बख्तरबंद वाहन भी होंगे।

 

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद है...' राजनीति रूप से एक्टिव एक्ट्रेस कंगना रनौत की तीखी टिप्पणी


एनआईए ने राणा पर अपनी इमिग्रेशन कंसल्टेंसी के ज़रिए 2008 के मुंबई हमलों के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है। यह जासूसी पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड कोलमैन हेडली ने की थी, जो अब अमेरिका की हिरासत में है। लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में 12 स्थानों पर समन्वित हमले किए, जिसमें 166 लोग मारे गए। हमलावरों में से एक अजमल कसाब को 2012 में पकड़ लिया गया और उसे फांसी दे दी गई।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद है: कंगना रनौत


तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता पिंकी आनंद ने कहा कि मुझे लगता है कि यह अच्छी स्थिति है कि हम उसे भारत प्रत्यर्पित करने में सफल रहे हैं। उसे न्याय की राह पर चलना होगा...उम्मीद है कि न केवल न्याय होगा बल्कि फास्ट-ट्रैक न्याय भी होगा। 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मुकाबला करने वाली टीम का हिस्सा रहे सेवानिवृत्त मुंबई पुलिस अधिकारी हेमंत बावधानकर कहते हैं, "26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को वापस लाना एनआईए के लिए एक उपलब्धि है। हमें उम्मीद है कि उसे मृत्युदंड दिया जाएगा। हम दुनिया को एक कड़ा संदेश दे सकते हैं कि भारत पर बुरी नज़र डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।"

प्रमुख खबरें

Australia Bondi Beach Shooting | बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी, ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने किया खुलासा

HD Kumaraswamy Birthday: विरासत से सीएम तक, एचडी कुमारस्वामी के 66वें जन्मदिन पर जानें उनके राजनीतिक सफर की खास बातें

Goa Nightclub Fire | गोवा में 25 लोगों को आग में झुलसाने वाले की अब खैर नहीं! थाई अधिकारियों ने लूथरा भाइयों को भारत डिपोर्ट किया

विजय दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों के बलिदान-शौर्य का किया नमन, 1971 में आज के ही दिन सेना ने बदल दिया पाकिस्तान का भूगोल