बीजापुर में सुरक्षाबलों का बड़ा वार, 6 माओवादी मारे गए, 2 वीर जवान शहीद, नक्सलवाद पर भारी पड़ रही रणनीति

By अभिनय आकाश | Dec 03, 2025

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में कम से कम छह नक्सली मारे गएअधिकारियों ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान शहीद हो गएएक पुलिस अधिकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा के पास वन्य गंगालूर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुईइस साल 268 नक्सली मारे गए हैं

इसे भी पढ़ें: नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार: बीजापुर में 6 माओवादी मारे गए, 2 जांबाज जवान भी शहीद, मुठभेड़ जारी

जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन) की एक संयुक्त टीम इस अभियान को अंजाम दे रही थी दंतेवाड़ा के डीआईजी कमलोचन कश्यप ने बताया कि पिछले दो घंटों से मुठभेड़ जारी है। उन्होंने कहा कि अब तक छह माओवादी मारे गए हैं और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हुए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों को घेर लिया है। इस नवीनतम कार्रवाई के साथ, इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ों में 268 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 239 बस्तर संभाग में, जिसमें बीजापुर और दंतेवाड़ा सहित सात जिले शामिल हैं, मारे गए, जबकि 27 अन्य रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए।

इसे भी पढ़ें: बस्तर में हो रहा है सुनहरा सवेरा...

इससे पहले 30 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कुल 37 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया थाइनमें से 27 पर कुल 65 लाख रुपये का इनाम थाछत्तीसगढ़ के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया था कि यह आत्मसमर्पण "पूना मार्गेम" पहल के तहत वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने हुआ, जो पुनर्वास और सामाजिक पुनर्मिलन का समर्थन करती हैसमूह में 12 महिलाएँ भी शामिल थीं, जो इस योजना के समावेशी दृष्टिकोण को दर्शाती हैं।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील