सुरक्षा बलों का Operation Akhal जारी, अब तक 6 खूंखार आतंकी ढेर, एक सैनिक भी घायल

By एकता | Aug 03, 2025

सुरक्षा बलों का 'ऑपरेशन अखल' जारी है और तीसरे दिन तीन और आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके साथ ही, इस अभियान में अब तक कुल छह आतंकवादी मारे जा चुके हैं। यह ऑपरेशन, जो जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे सबसे बड़े आतंकवाद रोधी अभियानों में से एक है, 'ऑपरेशन महादेव' और 'ऑपरेशन शिव शक्ति' के बाद शुरू किया गया है।


ऑपरेशन के बारे में

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों (जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम) के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। रात भर गोलीबारी और धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं। खुफिया जानकारी के आधार पर, शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने अखल के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान एक सैनिक भी घायल हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें: किसान सम्मान निधि के तहत उत्तराखंड के किसानों को 3,300 करोड़ रुपये का भुगतान: धामी


मारे गए आतंकवादी

इससे पहले, शनिवार को भी सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था। अधिकारियों के अनुसार, ये आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के थे। TRF ने ही पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। इस ऑपरेशन में उच्च तकनीक वाली निगरानी प्रणालियों और विशिष्ट अर्धसैनिक बलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। डीजीपी और 15 कोर कमांडर खुद इस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी

पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की हुंकार, PM Modi 20 दिसंबर को राणाघाट में करेंगे चुनावी शंखनाद