खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद जेपी नड्डा की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2019

नयी दिल्ली। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडों हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।  केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नड्डा की सुरक्षा को बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। नड्डा ने करीब चार माह पहले सत्तारूढ़ दल के कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा को विश्व की बेहतरीन पार्टी बनाने के लिए काम करेंगे: जेपी नड्डा

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय आधार पर नड्डा को जेड श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। सीआरपीएफ के कुल 35 कमांडो नड्डा की सुरक्षा में बारी के आधार पर हर समय तैनात रहेंगे। इनमें से आठ से नौ कमांडो उन्हें नजदीकी सुरक्षा प्रदान करेंगे। इस निर्णय के बाद नड्डा देश भर में कहीं भी जाएं उन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा दी जाएगी।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नजदीकी सुरक्षा के अतिरिक्त सीआरपीएफ के जवान नड्डा के आवास की सुरक्षा में भी तैनात रहेंगे।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress