सहवाग की चाहते, विराट के बाद कोई गेंदबाज बने भारतीय कप्तान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2018

मोहाली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और वर्तमान में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंद्र सहवाग ने आज कहा कि वह चाहते हैं कि विराट कोहली के बाद कोई गेंदबाज भारतीय राष्ट्रीय टीम का कप्तान बने। सहवाग ने किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच रविवार को होने वाले मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी की। सहवाग से पूछा गया कि उन्हें किंग्स इलेवन के कप्तान के रूप में रविचंद्रन अश्विन से क्या उम्मीद है, उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उनके साथ खेला हूं और मैं जानता हूं कि उनकी कैसी मानसिकता है। वह पंजाब टीम के कप्तान के लिये सही पसंद हैं।’’।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं गेंदबाजी कप्तान का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। मैंने कपिल देव, इमरान खान, वसीम अकरम को कप्तान के रूप में देखा है। भारत में आप आमतौर पर गेंदबाज को कप्तानी नहीं सौंपते लेकिन उम्मीद है कि विराट के बाद किसी गेंदबाज को( राष्ट्रीय टीम का) कप्तान बनाया जाएगा।’’

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA