चयनित महिला शिक्षक बीजेपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठी,कांग्रेस नेता के लिए लगाए गो बैक के नारे

By सुयश भट्ट | Aug 18, 2021

भोपाल। भोपाल में नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने पहुंची चयनित महिला शिक्षक बीजेपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठी हैं। चयनित महिला शिक्षकों के आंदोलन को लेकर पुलिस ने बीजेपी दफ्तर को छावनी में तब्दील कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में हुआ लाठीचार्ज, कांग्रेस ने साधा निशाना और कहा- मामा कंस का अंत है नजदीक 

दरअसल मुख्यमंत्री को राखी बांधकर उपहार में नियुक्ति मांगने पहुंची चयनित महिला शिक्षकों को पुलिस ने बीजेपी दफ्तर के बाहर ही रोक दिया। जिसके बाद सभी सड़क पर ही धरने पर बैठ गई। इस दौरान चयनित महिला शिक्षकों ने उठक-बैठक भी लगाई, कईयों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया वहीं कुछ बेहोश होकर गिर पड़ीं।

महिलाओं की गांधी गिरी से हड़कंप मच गया। चयनित शिक्षकों से बात करने डीपीआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आंदोलन खत्म करने की उन्हें समझाईश दी। इसके साथ ही अफसरों ने उन्हें आश्वासन भी दिया।

इसे भी पढ़ें:अक्षय कुमार की इस मूवी के साथ भोपाल में खुलेंगे सिनेमाघर,कोरोना के प्रोटोकॉल का होगा पालन 

डीपीआई कैलाश वानखेड़े ने कहा कि चयनित शिक्षक नियुक्ति पत्र की मांग कर रहे हैं। और नियम के साथ उनकी नियुक्ति की जाएगी। लेकिन मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। कोर्ट के आदेश पर ही मामले का समाधान किया जाएगा।

वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक कुणाल चौधरी बीजेपी दफ्तर पहुंचे और चयनित महिला शिक्षकों से उन्होंने मुलाकात की। चयनित शिक्षकों ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने से इंकार कर दिया। उन्होंने गो बैक के नारे लगाए, वहीं पुलिस ने भी कांग्रेस नेताओं को वापस लौटा दिया।

प्रमुख खबरें

लंबी अटकलों पर विराम, Smriti Mandhana ने मंगेतर Palash Muchhal संग शादी कैंसिल की

Overnight Beauty Hacks: सोने से पहले अपनाएं ये ब्यूटी हैबिट्स, दमकने लगेगी आपकी स्किन

Health Tips: पसंदीदा खाना भी खाएं और बिंज ईटिंग भी रोकें, जानें स्मार्ट तरीका

Pete Hegseth का कड़ा रुख, कैरिबियन ड्रग कार्टेल पर हमले जायज, Trump की सैन्य शक्ति पर संदेह नहीं