LIC के चेयरमैन पद के लिए चयन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2023

नयी दिल्ली। सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों का चयन करने वाला वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) इस महीने बीमा कंपनी एलआईसी के नए चेयरमैन का चयन कर सकता है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी के चार प्रबंध निदेशकों में से चेयरमैन का चयन किया जाएगा। अगर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे तो ब्यूरो अगले सप्ताह के अंत तक इस पद के लिए साक्षात्कार आयोजित कर सकता है। सूत्रों ने बताया कि एफएसआईबी संसद के बजट सत्र के बीच सदस्यों की उपस्थिति को देखते हुए इसी सप्ताह चयन कर सकता है। एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति करेगी।

गौर करने वाली बात है कि चार में से एक प्रबंध निदेशक बीसी पटनायक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उनके स्थान पर सरकार पहले से ही तबलेश पांडे को नियुक्त कर चुकी है। एलआईसी के प्रबंध निदेशक एमआर कुमार का 13 मार्च, 2023 को कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती एलआईसी के कार्यवाहक चेयरमैन हैं। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। दावेदारों में अन्य प्रबंध निदेशक- मिनी आइप और एम जगन्नाथ हैं। चेयरमैन पद पर चयनित नहीं होने की स्थिति में मोहंती इसी साल जून में सेवानिवृत्त होंगे जबकि आइप अगस्त में सेवानिवृत्त होंगी।

इसे भी पढ़ें: DLF गुरुग्राम में आवासीय परियोजना के विकास में करेगी 3,500 करोड़ निवेश

हालांकि एलआईसी का चेयरमैन 62 साल की आयु में सेवानिवतृत्त होता है। सरकार ने 2021 में भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मी) विनियम, 1960 में संशोधन करके एलआईसी चेयरमैन की सेवानिवृत्ति आयु को 62 वर्ष तक बढ़ा दिया। नियमों में किए गए बदलावों को भारतीय जीवन बीमा निगम (स्टाफ) संशोधन नियम, 2021 कहा जाता है। गौर करने वाली बात है कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित कुछ अपवादों को छोड़कर, अधिकांश सार्वजनिक उपक्रमों के शीर्ष अधिकारियों के लिए सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष है। छह सदस्यीय एफएसआईबी के प्रमुख कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं।

प्रमुख खबरें

संपत्ति लूटने की योजना बना रही है कांग्रेस, Karnataka के दावणगेरे में विपक्षी पार्टी पर खूब बरसे PM Modi

इंडी गठबंधन को लेकर भाजपा हमेशा से एक ही बात कहती आई है कि सिर्फ दल मिले हैं दिल नहीं मिले हैं - वीरेंद्र सचदेवा

Rajasthan में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

BJP की टिकट पर चुनाव लड़ने की अफवाहों को Arvinder Singh Lovely ने किया खारिज, कहा- मैं किसी और पार्टी में शामिल नहीं हो रहा