दो अक्टूबर से गोवा सरकार के सरकरी दफ्तरों में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2019

पणजी। गोवा सरकार ने दो अक्टूबर से अपने दफ्तरों में एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। इस संबंध में 25 सितंबर को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सामान्य प्रशासनिक विभाग के अवर सचिव श्रीपाद आर्लेकर ने कहा, ‘‘गोवा सरकार ने दो अक्टूबर, 2019 से सरकारी कार्यालयों, कैंटीन, बैठकों और कार्यक्रमों में एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक जैसे पानी की बोतल, ग्लास, प्लेट इत्यादि को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है।’’

इसे भी पढ़ें: गोवा सरकार राष्ट्रीय खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 450 करोड़ खर्च करेगी

आर्लेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से स्वीकृति मिलने के बाद यह निर्देश जारी किया है क्योंकि राज्य सरकार तटीय राज्य में पर्यावरण के अनुकूल और पुन: इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को बढ़ावा देना चाहती है। पिछले महीने गोवा विधानसभा ने एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की सामग्री, बैग के निर्माण, बिक्री को प्रतिबंधित करने वाला एक विधेयक पारित किया था जिसमें इसका उल्लंघन करने वालों पर 2,500 रुपये से तीन लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक का त्याग करने की अपील की है।

प्रमुख खबरें

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Southern Brazil में बाढ़ से कम से कम 75 की मौत, 103 लोग लापता