सीनेट ने डेनफोर्ड का दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन किया मंजूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017

वाशिंगटन। सीनेट ने जनरल जोसेफ डनफोर्ड के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ के अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए नामांकन को मंजूरी दे दी है। डनफोर्ड का पहला कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा हो रहा। सशस्त्र सेवा समिति के उनके नामांकन को मंजूरी देने के तुरंत बाद ही, कल ध्वनिमत के जरिए सीनेट ने उनके नामांकन को मंजूरी दे दी।

 

ट्रंप ने मई में डनफोर्ड को दूसरी बाद इस पद के लिए नामांकित किया था।पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में डनफोर्ड ने एक सितंबर 2015 को पहली बार अध्यक्ष के तौर पर अपना पदभार संभाला था।

प्रमुख खबरें

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे

ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए व्यवहार में बदलाव आवश्यक: President Murmu