'यूपी भेजिए, ढंग से इलाज कर देंगे', अबू आजमी पर बरसे CM योगी, कहा- औरंगजेब को आदर्श मानते हैं सपा विधायक

By अंकित सिंह | Mar 05, 2025

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अबू आजमी के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'लोहिया से ज्यादा औरंगजेब समाजवादी पार्टी के आदर्श हैं।' समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी को मुगल बादशाह औरंगजेब की प्रशंसा करने वाली उनकी हालिया टिप्पणी पर विवाद के बीच महाराष्ट्र विधानसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान परयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि उस व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेजो, हम उसका इलाज करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: औरंगजेब की तारीफ कर बुरे फंसे SP विधायक अबू आजमी, अब महाराष्ट्र विधानसभा से हुए निलंबित


योगी ने कहा कि जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत पर शर्म महसूस करता हो, गर्व करने की बजाय औरंगजेब को अपना आदर्श मानता हो, क्या उसे हमारे देश में रहने का अधिकार है? उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए। एक तरफ आप महाकुंभ को दोष देते रहते हैं। दूसरी तरफ आप औरंगजेब जैसे व्यक्ति की प्रशंसा करते हैं, जिसने देश के मंदिरों को नष्ट कर दिया। आप अपने उस विधायक को नियंत्रित क्यों नहीं कर सकते? आपने उनके बयान की निंदा क्यों नहीं की? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उस व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेजो, हम उसका उपचार करेंगे।

प्रमुख खबरें

CBI ने साइबर अपराध गिरोह मामले में चीन के चार नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया

NIA Officer की हत्या के मामले में अदालत का खंडित फैसला

भारत की भावी युद्ध शक्ति ‘JAI’ पर आधारित होगी : General Chauhan

Malappuram में जीत के जश्न के दौरान पटाखे में विस्फोट से यूडीएफ कार्यकर्ता की मौत