पाकिस्तान के क्वेटा में एएनपी नेता की हत्या की कोशिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2018

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के एक वरिष्ठ नेता पर भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने गोलीबारी की। उन्हें गोलियां लगीं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दाऊद अचकजई प्रांत के किला अब्दुल्ला इलाके में एक गेस्ट हाउस में अपनी पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक में हिस्सा ले रहे थे जब उनपर हमला हुआ। 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले हमले का शिकार होने वाले वह एएनपी के दूसरे नेता हैं। 

 

इससे पहले 10 जुलाई को उत्तर पश्चिमी पेशावर में एक चुनावी रैली में हुए आत्मघाती हमले में पार्टी के एक दूसरे वरिष्ठ नेता हारूण बिलौर और 12 अन्य मारे गए थे। हमले में अचकजई को गोलियां लगीं जिसके बाद उन्हें क्वेटा के एक अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा , ‘‘ उनकी दायीं बांह पर गोलियां लगीं लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। पाकिस्तान के शीर्ष आतंकवाद विरोधी निकाय ने आगाह किया है कि सभी बड़े दलों के नेता गंभीर सुरक्षा खतरे का सामना कर रहे हैं और उन पर आत्मघाती हमले किए जा सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi