पाक में कोविड-19 के मामले 52,000 के पार, वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- सावधानी नहीं बरती तो कई गुना बढ़ जाएगा संक्रमण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सावधान किया है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए यदि लोग सावधानियां नहीं बरतते हैं तो कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ती जाएगी। पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 52,000 को पार कर गई है, जबकि 1,101 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्ज़ा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले सप्ताह की वायरस ट्रैकिंग रिपोर्ट अच्छी नहीं थी और अगर सावधानी नहीं बरती गई तो संक्रमण कई गुना बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर लोग सावधानियां नहीं बरतते हैं, तो मामले और ज्यादा बढ़ सकते हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन से कहा, पाकिस्तान पर ‘अनुचित, उत्पीड़क’ कर्ज का बोझ कम करे 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक संक्रमण के 52,437 मामले सामने आए हैं, जिनमें से सिंध में 20,883, पंजाब में 18,730, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,391, बलूचिस्तान में 3,198, इस्लामाबाद में 1,457, गिलगित-बाल्तिस्तान में 607 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 171 मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 1,743 नए मरीज सामने आए। अब तक 16,653 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 34 लोगों की मौत हुई है, जिनसे मृतकों की कुल संख्या 1,101 हो गई है। देश भर में अब तक 4,60,692 टेस्ट किये जा चुके हैं जिसमें पिछले 24 घंटों में 14,705 जांच हुई हैं। इस बीच, विपक्षी नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की