कर्नाटक चुनाव नतीजों से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में स्थिरता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2018

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती लाभ गंवाते हुए 21 अंक की बढ़त के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले बिकवाली के सिलसिले से बाजार ने शुरूआती लाभ गंवा दिया और यह लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले बाजार में सतर्कता का माहौल था। कर्नाटक चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे। ज्यादातर एग्जिट नतीजों में सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा संघर्ष होने की संभावना जताई गई है। इस बीच, अप्रैल मे थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 3.18 प्रतिशत पर पहुंच गई। वहीं मार्च महीने की औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर पांच महीने के निचले स्तर 4.4 प्रतिशत पर आ गई है। इसके आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे। 

 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज मजबूत रुख के साथ 35,555.83 अंक पर खुला और एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों से 35,642.72 अंक तक गया। हालांकि , बीच बीच में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स 20.92 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.10 अंक की बढ़त के साथ 10,806.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,834.85 से 10,774.75 अंक के दायरे में रहा। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,163.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे , जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 325.44 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America