सेंसेक्स में तीन दिन की गिरावट पर विराम, 141 अंक सुधरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2018

मुंबई। घरेलू निवेशकों द्वारा आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी तथा तेल व गैस शेयरों में लिवाली के चलते बीएसई का सेंसेक्स आज 141 अंक से अधिक मजबूत हुआ। कारोबारियों का कहना है कि एशियाई बाजारों में तेजी तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से बाजार धारणा को बल मिला।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 33,911.36 और 33,702.50 अंक के दायरे में रहने के बाद 33,844.86 अंक पर बंद हुआ जो कल की तुलना में 141.27 अंक की मजबूती दिखाता है। इस तरह से सेंसेक्स में तीन दिन की गिरावट पर विराम लग गया। बीते तीन सत्रों में यह 593.88 अंक टूटा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 37.05 अंक चढ़कर 10,397.45 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 10,426.10 और 10,349.60 अंक के दायरे में रहा।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील