By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2018
मुंबई। घरेलू निवेशकों द्वारा आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी तथा तेल व गैस शेयरों में लिवाली के चलते बीएसई का सेंसेक्स आज 141 अंक से अधिक मजबूत हुआ। कारोबारियों का कहना है कि एशियाई बाजारों में तेजी तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से बाजार धारणा को बल मिला।
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 33,911.36 और 33,702.50 अंक के दायरे में रहने के बाद 33,844.86 अंक पर बंद हुआ जो कल की तुलना में 141.27 अंक की मजबूती दिखाता है। इस तरह से सेंसेक्स में तीन दिन की गिरावट पर विराम लग गया। बीते तीन सत्रों में यह 593.88 अंक टूटा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 37.05 अंक चढ़कर 10,397.45 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 10,426.10 और 10,349.60 अंक के दायरे में रहा।