By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2018
मुंबई। शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे दिन गिरावट का दौर देखा गया। शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 34,000 अंक के स्तर से नीचे चला गया जबकि निफ्टी भी 10,200 अंक से कम पर रहा।,ब्रोकरों के अनुसार इसकी अहम वजह घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की बिकवाली, विदेशी पूंजी की सतत निकासी और एशियाई बाजारों का कमजोर रहना है। रुपया भी शुरूआती कारोबार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 73.79 पर रहा।
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 204.78 अंक यानी 0.60 प्रतिशत घटकर 33,929.60 अंक पर रहा।
पिछले तीन दिन में इसमें कुल 1,028 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.40 अंक यानी 0.72 प्रतिशत गिरकर 10,171.85 अंक पर चल रहा है।