शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 117 अंक कमजोर

By प्रभासाक्षी | Dec 17, 2014

वैश्विक बाजार में मिले जुले रुख के बीच रुपये की विनिमय दर में गिरावट और कोषों एवं फुटकर निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों की बिकवाली बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 117 अंक कमजोर हो गया। बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले चार सत्रों के दौरान 1,049.66 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 117.04 अंक अथवा 0.44 फीसद और कमजोर होकर 26,664.40 अंक पर आ गया।##p##इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज के शुरुआती कारोबार में 42.30 अंक अथवा 0.52 फीसद कमजोर होकर 8,025.30 अंक पर आ गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजार में मिले जुले रुख के बीच रुपये की विनिमय दर में गिरावट और कोषों एवं फुटकर निवेशकों द्वारा उपभोक्ता सामान, बैंकिंग, स्वास्थ्य, पूंजीगत सामान, वाहन, रीयल्टी, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की बिकवाली से सेंसेक्स में गिरावट आई।

प्रमुख खबरें

Tipu Sultan Death Anniversary: मैसूर के टाइगर कहे जाते थे टीपू सुल्तान, दुनिया से आज ही के दिन हुए थे विदा

Odisha में छह मई को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे Prime Minister Modi

ED ने ‘यूट्यूबर’ Elvish Yadav और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया

Famous Temples: जयपुर के 2 साल पुराने महादेव मंदिर के रहस्यों को जानकर रह जाएंगे दंग, आप भी कर आएं दर्शन