चौतरफा बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2018

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 300 अंक लुढ़ककर 34,848.30 अंक पर बंद हुआ। कर्नाटक में राजनीतिक अनिश्चितता तथा वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बीच चौतरफा बिकवाली से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10,600 स्तर के नीचे बंद हुआ। विदेशी संस्थागत कोषों की बिकवाली जारी रहने तथा वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम में तेजी से भी प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आयी।

कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा सरकार के सदन में कल बहुमत साबित करने को लेकर निवेशकों में संदेह की स्थिति है। उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक विधानसभा में शाम चार बजे बहुमत साबित करने को कहा है। इससे पहले, राज्यपाल ने येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने को जेकर 15 दिन का समय दिया था। येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ ली थी। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर खुला और कारोबारी सत्र के अधिकतर समय में गिरावट का रुख रहा। अंत में यह 300.82 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,848.30 अंक पर बंद हुआ।

 

इससे पहले, पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 407.59 अंक टूटा था। ।पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 86.30 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,596.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,589.10 से 10,674.95 अंक के बीच रहा। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 687.49 अंक या 1.93 प्रतिशत टूटा। वहीं एनएसई निफ्टी 210.10 अंक या 1.94 प्रतिशत नीचे आया। फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का तिमाही परिणाम बेहतर नहीं रहने से उनके शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA