सेंसेक्स में 700 अंकों से अधिक की गिरावट, निफ्टी 8,400 के स्तर से नीचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2020

मुंबई।कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार में प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 700 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस के शेयरों में कमजोरी देखी गई। नए वित्त वर्ष के पहले दिन लाल निशान के साथ सेंसेक्स 714.74 अंक या 2.43 प्रतिशत 28,753.75 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 199 अंक या 2.31 प्रतिशत गिरकर 8,398.75 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक कोटक बैंक में आठ फीसदी तक की गिरावट हुई। गिरावट के लिहाज से उसके बाद एसबीआई, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट रहे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक और पॉवरग्रिड में तेजी आई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,028.17 अंक या 3.62 प्रतिशत बढ़कर 29,468.49 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 316.65 अंक या 3.82 प्रतिशत बढ़कर 8,597.75 पर बंद हुआ। हालांकि, बीते वित्त वर्ष के दौरान सेंसेक्स 9,204.42 अंक या 23.80 प्रतिशत गिर गया, जबकि निफ्टी में 3,026.15 अंक या 26.03 प्रतिशत की गिरावट आई। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने मंगलवार को 3,044.94 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के बिक्री कारोबार प्रमुख एस हरिहरन ने कहा कि अप्रैल महीने के दौरान कोविड-19 से जुड़ी खबरें बाजार को प्रभावित करेंगी, क्योंकि इसके आधार पर ही विदेश निवेशकों का रुख तय होगा। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशक प्रत्येक गिरावट में निवेश जारी रखेंगे।

प्रमुख खबरें

विकास ही मुख्य मुद्दा, पीएम हिन्दू-मुसलमान नहीं कर रहे, बल्कि विपक्षी दलों की सच्चाई बता रहे : Pushkar Singh Dhami

Hungary में डेन्यूब नदी में नौका दुर्घटना में दो लोगों की मौत, पांच लापता

Congress ने 70 साल तक Article 370 को बरकरार रखा, Uttar Pradesh में अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

Jolly LLB 3 का राजस्थान शेड्यूल पूरा करने के बाद, अक्षय कुमार और अरशद वारसी बाइक की सवारी पर निकले, देखें वीडियो