कोरोना वायरस का प्रकोप दिखा शेयर बाजार में, 200 अंक से अधिक लुढ़का सेंसेक्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2020

मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कोरोना वायरस का प्रकोप फिर बढ़ने की आशंका के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 202.44 अंक या 0.43 प्रतिशत गिरकर 46,758.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 66.75 अंक या 0.49 प्रतिशत फिसलकर 13,693.80 पर था। सेंसेक्स सें सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई।

इसे भी पढ़ें: फ्यूचर रिटेल को कोर्ट से राहत नहीं, अमेजन अधिकारियों को बता सकेगी सिंगापुर की अदालत का फैसला

इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एसबीआई, ओेएनजीसी और इंडसइंड बैंक में भी गिरावट हुई। दूसरी ओर एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, इंफोसिस और एचसीएल टेक मुनाफे में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 70.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई 46,960.69 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 19.85 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 13,760.55 अंक पर पहुंच गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,720.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता