BSE सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर पहली बार 35,000 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2018

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक आज 310 अंक उछलकर पहली बार 35,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ। वहीं चौतरफा लिवाली से एनएसई निफ्टी भी अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स आज 310.77 अंक या 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,081.82 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 15 जनवरी को यह 34,843.51 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह ऊपर में 35,118.61 अंक तक चला गया था।

 

सेंसेक्स 17 कारोबारी सत्रों में 34,000 से 35,000 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स 26 दिसंबर को 34,000 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 88.10 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,788.55 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, 15 जनवरी को यह 10,782.65 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा था। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 10,803 अंक तक चला गया था। कारोबारियों के अनुसार सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त कर्ज की जरूरत को 50,000 करोड़ रुपये से कम कर 20,000 करोड़ रुपये कर दिया है। इससे धारणा को बल मिला। अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 693.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 246.38 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा